भाजपा जिला अध्यक्ष को नोटिस जारी
चमोली। बिना पूर्व अनुमति के भाजपा जिला कार्यालय में 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने, नारेबाजी करने और बैठक का आयोजन करने पर बदरीनाथ विधानसभा के रिट्रनिंग अफसर ने भाजपा के जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह को नोटिस जारी किया है। कहा है कि नोटिस प्राप्त करने के 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखें । अन्यथा एक तरफा कार्रवाई की जायेगी ।
रिटर्निंग अफसर ने नोटिस जारी करते हुये लिखा है कि एफएसटी टीम से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को बिना पूर्व अनुमति के जिला बीजेपी कार्यालय ग्वीलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित होकर बैठक आयोजित की गयी। जो धारा 144 सीआरपीसी और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।