निगम को नोटिस, 5 दिन में सड़क किनारे से कूड़ा हटाने का आदेश
हल्द्वानी(आरएनएस)। ट्रंचिंग ग्राउंड से लगे हाईवे पर कूड़ा डाले जाने की शिकायत को जिलाधिकारी वंदना ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने नगर निगम को 5 दिन में सड़क से कूड़ा हटाने के आदेश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेटाचा सिंह को नगर निगम के खिलाफ धारा 133 के तहत नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। तय समय में निगम कूड़ा नहीं हटाता है तो उसके खिलाफ कोर्ट में मामला चलाया जाएगा। डीएम के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने एसडीएम परितोष वर्मा के माध्यम से नगर निगम को नोटिस जारी कर दिया है। हल्द्वानी स्थित र्केप कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान पहुंचे वनभूलपुरा के लोगों ने डीएम से ट्रंचिंग ग्राउंड से लगे हाईवे पर कूड़ा देंके जाने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम के साथ ही आसपास की नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों की गाड़ियां कूड़ा डाल रही हैं। जिससे पास के आबादी वाले क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए परेशानी हो गई है। संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेटाचा सिंह को कार्रवाई के आदेश दिए।