देहरादून। नगर निगम ने कारगी में प्रस्तावित मैकेनाइज्ड कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन के कार्य में ढिलाई बरतने पर अनुबंधित कंपनी राशा इंफ्रास्ट्रक्चर को नोटिस जारी किया है। इसके तहत कंपनी को जल्द से जल्द शेष कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं। कारगी डंपिंग साइट पर भारी मात्रा में कूड़ा डंप होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों को कूड़े की दुर्गंध के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि यहां से कूड़ा शीशमबाड़ा प्लांट भिजवाने के काम में निरंतर लापरवाही क्यों हो रही है। नगर निगम के मुताबिक इस समस्या का समाधान यही है कि डंपिंग साइट के दूसरी तरफ जो करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से मैकेनाइज्ड कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बन रहा है। उसका काम जल्द पूरा हो। सरकार ने निगम के एक करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पीआईयू सेल को सौंपी थी। इसके बाद कारगी और धोरण में मैकेनाइज्ड कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का काम टेंडर के माध्यम से हैदराबाद की कंपनी राशा इंफ्रास्ट्रक्चर को सौंपा गया। निगम के मुताबिक कारगी में फरवरी माह तक काम पूरा हो जाना जाहिए था। लेकिन अभी यहां सिविल वर्क अस्सी प्रतिशत तक पूरा हुआ है, कुछ मशीनें स्थापित होनी हैं। इसमें दो सप्ताह तक का समय लग सकता है। नगर निगम ने स्मार्ट सिटी पीआईयू सेल और कंपनी को नोटिस जारी कर काम पूरा करने को कहा है।