जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। शनिवार को छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है।
शनिवार को महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया के संबंध में प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासन एवं थाना प्रभारी के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभारी निर्वाचन छात्रसंघ डॉ. विकास प्रताप सिंह ने निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार से बताई। बताया कि महाविद्यालय में निर्वाचन की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी जायेगी। बैठक में चुनाव में पुलिस बल तथा प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा की गई है। बैठक में संभावित छात्रसंघ प्रत्याशियों को नामांकन प्रक्रिया, योग्यता, नामांकन प्रपत्र, निर्वाचन संहिता तथा इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बताया गया। उपनिरीक्षक पंकज कुमार ने प्रत्याशियों को मतदाताओं को डोर-टू-डोर जागरूक करने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा। प्राचार्य ने महविद्यालय परिसर में अनुशासन बनाये रखने की बात कही। बैठक में कांस्टेबल दिलदार सिंह, पीआरडी जवान मनुराम, वीर सिंह, होमगार्ड एचजी भरत, महाविद्यालय छात्रसंघ निर्वाचन समिति के सदस्य वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. छाया सिंह, डॉ. विवेक रावत, सुरेन्द्र सिंह नेगी, सुशांत धस्माना आदि मौजूद थे।