मतगणना की समाप्ति तक संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता हुई प्रभावी
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के पश्चात विभिन्न कारणों से रिक्त हुए सदस्य एवं ग्राम पंचायत के साथ ही सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन करवाए जाने हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में एवं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) प्रतीक जैन संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जनपद रुद्रप्रयाग हेतु पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराए जाने हेतु समय-सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की तिथि 13 एवं 14 नवंबर के प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक निर्धारित की गई है। 15 नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 16 नवंबर को नाम वापसी के साथ ही निर्वाचन प्रतीक आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। 20 नवंबर को पूर्वाह्न 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया, जबकि 22 नवंबर को पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना की जाएगी। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों एवं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जो मतगणना की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।