अधिसूचना जारी, कोटद्वार महाविद्यालय में सात को होगा मतदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। सात नवंबर को मतदान होगा। जबकि, इसी दिन चुनाव का परिणाम भी घोषित किया जाएगा।
प्राचार्या जानकी पंवार ने बताया कि तीन नवंबर को नामांकन हेतु प्रपत्रों की बिक्री शुरू की जाएगी। चार नवंबर को नामाकांन दाखिला होगा। पांच नवंबर नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। इसी दिन दोहपर तीन बजे वैद्य प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी। छ: नवंबर को प्रत्याशियों की प्रधानाचार्य, स्थानीय प्रशासन की बैठक होगी। सात नवंबर को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा। दोपहर दो बजे से मतगणना शुरू होगी। देर शाम सात बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं, राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा में छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। प्राचार्य डॉ. वीपी उनियाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन और चार नवंबर को नामांकन प्रक्रिया होगी। पांच नवंबर को नाम वापसी हो सकेगी। पांच नवंबर को नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद वैध नामांकन सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। सात नवंबर को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मतदान होगा। अपराह्न 2:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना पूरी होने पर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।