नवंबर प्रथम सप्ताह में रा०मा०वि० को मिलेंगे 199 अतिथि शिक्षक
अल्मोड़ा। लंबे अरसे से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को राहत मिलने जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। नवंबर प्रथम सप्ताह में 199 अतिथि शिक्षकों को काउंसलिग के बाद विद्यालयों में नियुक्ति दे दी जाएगी। जनपद के 263 हाईस्कूल-इंटर कालेजों में वर्तमान में एलटी व प्रवक्ता संवर्ग में 557 शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। शासन के निर्देश पर राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किए जाने के साल 2015 में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था शुरू की गई। यह व्यवस्था साल 2018 के मार्च माह तक चली। इसके बाद इन शिक्षकों को सेवा विस्तार नहीं दिए जाने से यह व्यवस्था ठप चल रही थी। इस सत्र से यह व्यवस्था फिर शुरू कर दी गई है। इसके लिए पहले चरण में वर्ष 2015 से मार्च 2018 तक विद्यालयों में कार्य किए अतिथि शिक्षकों से आवेदन पत्र मांगे गए। इसके एलटी संवर्ग के सामान्य शाखा में 102 तथा महिला शाखा में 16 तथा प्रवक्ता संवर्ग के सामान्य शाखा में 63 व महिला शाखा में 18 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। नियुक्ति के लिए अब इन अ?िर्भ्यथयों की काउंसलिग तीन व चार नवंबर को होगी। इस प्रकार नवंबर प्रथम पखवाड़े के भीतर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी। इससे काफी समय बाद खुल रहे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को राहत मिल सकेगी।
शासन व विभाग छात्रों के बेहतर हितों के लिए प्रयासरत है। अतिथि शिक्षकों के आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद उनकी जांच कर ली गई है। जिला मुख्यालय में इसके लिए काउंसलिग तीन व चार नवंबर को होगी। इसके बाद अतिथि शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे। यह शिक्षक एक सप्ताह के भीतर स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। -हर्ष बहादुर चंद, मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा