अब 18 से 44 वालों को नहीं जाना पड़ेगा स्लॉट पर, वैक्सीन सेंटर पर ही होगा रजिस्टे्रशन, लगेगा टीका
जयन्त प्रतिनिधि।
देहराूदन। अब 18 से 44 साल वालों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करने की आवश्यकता नहीं है। वैक्सीनेशन सेंटर पर ही वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्टे्रशन होगा। रजिस्टे्रशन के बाद कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी। केंद्र ने सोमवार को ये नोटिफिकेशन सभी राज्यों को भेजा है और उनसे ऑन-साइट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने को कहा है।
ज्ञातव्य हो कि 1 मई से 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगना शुरू हुआ था। 18 से 44 साल आयु के लोगों का वैक्सीनेशन अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद किया जा रहा था। जिससे ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा से लोग बहुत परेशान थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस नियम में बदलाव करते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा को खत्म कर दिया है। अब 18 से 44 वर्ष के लोग सीधे ही वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवा सकते हैं। ये सुविधा फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दी जाएगी। केंद्र ने सोमवार को ये नोटिफिकेशन सभी राज्यों को भेजा है और उनसे ऑन-साइट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने को कहा है। दरअसल, कई लोग वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करने के बाद भी टीका लगवाने के लिए सेंटर पर नहीं पहुंचते हैं और इस कारण टीकों के खराब होने की खबरें आ रही थीं। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया हैै। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जानकारी के अभाव के चलते भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि टीकाकरण केंद्रों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट शुरू करते समय अत्यधिक सावधानी बरती जानी चाहिए, क्योंकि ऐसे में भीड़ होने की संभावना हैै। केंद्र के इस फैसले के बाद अब टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी।