अब एक और नये गंभीर फंगल संक्रमण ने बढ़ाई चिंता
नई दिल्ली , एजेंसी। पिछले डेढ़ साल से देश गंभीर रूप से कोरोना की चपेट में है। इस बीच ब्लैक, व्हाइट और येलो फंगस के मामलों ने लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है। कई राज्यों में महामारी का रूप ले चुके ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के अब तक 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच गुजरात के वडोदरा में डक्टरों ने एक अन्य गंभीर फंगल संक्रमण के बारे में लोगों को चेताया है। डक्टरों ने साइनस पल्मोनरी एस्परजिलोसिस संक्रमण के आठ मामलों के बारे में सूचित कियाहै। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे ब्लैक फंगस की तरह ही घातक मान रहे हैं।