अस्पताल में अब 15 मिनट में मिलेगी डिजिटल एक्सरा की रिपोर्ट

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : संयुक्त अस्पताल में अब मरीजों को एक्स-रे फिल्म के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, मुश्किल से 15 मिनट में रिपोर्ट उनके हाथ में होगी।
संयुक्त अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा शुरू हो गई है। इससे मरीजों को लाभ मिल रहा है। एक्स-रे रिपोर्ट मरीजों को 15 मिनट में मिल रही है। अस्पताल में पंचायत क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। लेकिन अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन नहीं होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतें होती थी और प्राइवेट में एक्स-रे करवाना पड़ता था। जिससे आर्थिक नुकसान भी होता था। सतपुली अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा शुरू हो जाने पर मरीजों की यह परेशानी भी अब दूर हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *