चमोली जिले में भी अब 112 डायल कर मांग सकते हैं मदद
चमोली। चमोली के नागरिकों और सड़क से गुजरने वाले मुसाफिरों के लिए एक अच्छी खबर है। यदि आप किसी भी इमरजेंसी में हैं तो केवल 112 नंबर डायल करें। आपको 10 से 15 मिनट के अंदर पुलिस की मदद मिल जाएगी। इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (आपातकालीन सहायता प्रणाली) के तहत चमोली जिले में भी इसकी शुरुआत कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि जन सामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराए जाने के उदेश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम डायल 112 के अन्तर्गत विभिन्न आपातकालीन नंबर यथा पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाइन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीत किया गया है। पहले हर इमरजेंसी सेवा के लिए एक अलग-अलग नंबर डायल करना पड़ता था। देशभर में आपातकालीन स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक देश एक आपातकालीन नंबर लांच किया है। अब सिर्फ तीन डिजिट यानी 112 डायल करके किसी भी इमरजेंसी सुविधा का लाभ ले सकते हैं।