उद्योगों के नक्शे पास कराना अब होगा आसान : बंसल
काशीपुर। केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल ने कहा कि पूरे राज्य में उद्योगों के नक्शे पास करने के लिए सीडा को ही अधित कर दिया गया है। अब उद्योगों को अपने नक्शे पास कराना आसान हो जाएगा। इससे समय एवं धन की भी बचत होगी। केजीसीसीआई अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग संस्थाओं जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित होने वाले उद्योगों के नक्शे सीडा, नगर निगम क्षेत्र में स्थापित होने वाले उद्योगों के नक्शे नगर निगम, नगर पालिका क्षेत्रों में नगरपालिका तथा महानगर क्षेत्रों में स्थापित होने वाले उद्योगों के नक्शे विकास प्राधिकरण द्वारा पास किए जाते थे। इनके पैरामीटर्स व नक्शे पास करने की दरें भी अलग-अलग थीं। इससे उद्योगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने पर कैबिनेट की बैठक में अब पूरे राज्य में उद्योगों के नक्शे पास करने के लिए सीडा को ही अधित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से राज्य के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में एक ही संस्था को अधित एवं समान नीति लागू करने से उद्यमियों को अपने उद्योगों के नक्शे पास कराने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।