केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा में अब आईटीबीपी भी लगाई
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। अब पुलिस के साथ ही आईटीबीपी भी केदारनाथ धाम में तैनात हो गई है ताकि शीतकाल में मंदिर की सुरक्षा बनी रही। बीते साल भी केदारनाथ में शीतकाल में आईटीबीपी तैनात थी। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद शीतकाल में केदारनाथ में रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। जबकि कपाट बंद होने के बाद पुलिस लगतार केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए धाम में तैनात है। सरकार की ओर अब आईटीबीपी की एक प्लाटून केदारनाथ में भेज दी गई है जो पूरे शीतकाल में केदारनाथ की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। जब से केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित किया गया है तब से केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए बीकेटीसी ने सरकार से आईटीबीपी तैनात करने की मांग की थी। इसके बाद सरकार द्वारा इस दिशा कार्यवाही की गई। हालांकि केदारनाथ में ग्रीष्मकाल के साथ ही शीतकाल में पुलिस लगातार सेवाएं दे रही है किंतु अब आईटीबीपी के तैनात होने से धाम की सुरक्षा और बढ़ गई है।