गैरसैंण में अब मुकेश बैठे अनशन पर
चमोली : गैरसैंण के रामलीला मैदान में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति के सम्मुख 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। छह दिनों से अनशन पर बैठे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र धीमन को पुलिस और प्रशासन ने रविवार देर शाम गिरते स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसके साथ ही उनका अनशन समाप्त करवा दिया गया। सोमवार से व्यापार संघ महामंत्री मुकेश ढौंडियाल ने अनशन की जिम्मेदारी संभाल ली। उन्होंने घोषणा की कि जब तक सरकार उनकी 14 सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक बातचीत नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा। सीएचसी गैरसैंण में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, लावारिस पशुओं पर नियंत्रण और पशुगृह का निर्माण, महाविद्यालय में अगले सत्र से एमएससी की कक्षाएं प्रारंभ करना,शहीद कृपाल सिंह और शहीद रणजीत सिंह मोटर मार्ग की मरम्मत और डामरीकरण और भराड़ीसैंण से चौरड़ा तक सड़क निर्माण। अनशन के दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी हरेन्द्र कंडारी, खिमुली देवी, जगदीश ढौडियाल, कुंवर सिंह रावत, कुंवर सिंह पंवार, और गोपाल पंत समेत कई आंदोलनकारी मौजूद रहे। (एजेंसी)