अब सड़क से जुड़ेगा धनपुर पट्टी का नाग नैली क्षेत्र
रुद्रप्रयाग। धनपुर पट्टी के तूना-बौंठा मोटर मार्ग के बौंठा से किमोठा-नाग-नैली तक सड़क का जल्द निर्माण किया जाएगा। जिला योजना में 25़20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 2 किमी सड़क का रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया।क्षेत्रवासी लम्बे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को कार्य शुभारंभ होने पर स्थानीय जनता द्वारा फूल मालाओं के साथ विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह का स्वागत किया। सड़क भूमिपूजन के अवसर पर सड़क का कार्य शुरू होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी गई। साथ ही कहा कि सड़क को आगे बढ़ाते हुए इसको लमेरी गांव से जोड़ते हुए राष्ट्रीय बद्रीनाथ राजमार्ग से जोड़ने भरोसा ग्रामीणों को दिलाया। साथ ही सड़क आगे बढ़ाने में ग्रामीणों से आपसी सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही बौठा में शंकरानाथ देवता मंदिर सौन्दर्यकरण के लिए 4 लाख एवं 1 लाख की धनराशि महिला मंगल दल के लिए स्वीत किए।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह द्वारा सड़क का कार्य प्रारंभ होने पर ग्रामीण जनता को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नही होने देंगे। सभी मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शीला रावत, ग्राम प्रधान सावित्री देवी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख मोहन सिंह सिंधवाल, मण्डल अध्यक्ष ग्रामीण नगर सुरेंद्र बिष्ट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, मण्डल महामंत्री भूपेंद्र बिष्ट, द्गिम्बर रम्लवाण, व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रमोहन सेमवाल, मंजू रावत, शंकर पंवार, भूपेंद्र भण्डारी, तजवार बिष्ट, जगदीप सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।