पीएचसी बडालू में अब लोगों को 24 घंटे मिलेगा उपचार
पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड में रहने वाले हजारों लोगों को अब पीएचसी बडालू में रात में भी इलाज की सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए विभाग ने रात्रिकालीन ड्यूटी के लिए रोस्टर जारी किया है। रात्रि ड्यूटी में चिकित्सक, स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वॉय सहित तीन कर्मी तैनात रहेंगे। बडालू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब 24 घंटे लोगों को इलाज की सुविधा मिलेगी। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी के निर्देश के बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी ने एक रोस्टर जारी किया है। जिसमें रात्रि कालीन के लिए दिनवार कर्मचारियों की ड्यूटी की व्यवस्था की गई है। विभाग की इस पहल के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्राम प्रधान दिवाकर जोशी, महेश जोशी, संतोष चन्द, रविन्द्र संतोलिया, संजय चन्द, हरीश जोशी, संतोष राम ने विधायक विशन सिंह चुफाल और सीएमओ का आभार जताया है। प्रधान जोशी ने कहा कि पूर्व तक दोपहर दो बजे ही अस्पताल में सुविधा मिल रही थी। ऐसे में निर्धारित समय बाद आपात स्थिति में लोगों को जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही थी। आमजन को हो ही दिक्कत को ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष रखा।