नई दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 18वें रोजगार मेले के तहत देशभर के 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल एक सरकारी दस्तावेज़ नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का निमंत्रण है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना एक बड़ा दायित्व है और इसमें संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यबोध सबसे अहम है।
प्रधानमंत्री ने नववर्ष और बसंत पंचमी का उल्लेख करते हुए कहा कि नए साल की शुरुआत और बसंत पंचमी का पर्व युवाओं के जीवन में नए अवसर और नई ऊर्जा लेकर आया है। उन्होंने कहा, “जिस तरह बसंत ऋतु नई शुरुआत का प्रतीक है, उसी तरह आपके जीवन में भी एक नया ‘बसंतÓ शुरू हुआ है।
पीएम मोदी ने नवनियुक्त कर्मचारियों से संविधान के मूल्यों का पालन करने और पूरी ईमानदारी व समर्पण के साथ देशसेवा करने का आह्वान किया।