एसटीएच में अब डॉक्टर के हस्ताक्षर के बाद ही मिलेगी केंद्रीय लैब से रिपोर्ट
हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में केन्द्रीय लैब से मिल रही जांच रिपोर्ट को लेकर कॉलेज प्रबंधन सख्त हो गया है। कॉलेज ने केन्द्रीय लैब से जुड़े डॉक्टरों को रिपोर्ट जांच कर अपने हस्ताक्षर से जारी करने के निर्देश दिए हैं। एसटीएच के केन्द्रीय लैब में पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी तीन विभागों को भेजे गए आईपीडी व ओपीडी के मरीजों की प्रतिदिन 500 से ज्यादा सैंपल की जांचें होती हैं। इन जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने सभी विभागाध्यक्षों से जांच रिपोर्ट में आ रही शिकायतों को लेकर जानकारी मांगी। रिपोर्ट जिस विभाग द्वारा जारी की जा रही है उसके डॉक्टर के हस्ताक्षर उस रिपोर्ट में नहीं है, रिपोर्ट में केवल एक डिजिटल साइन है। ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि रिपोर्ट किस डॉक्टर के जांचने के बाद जारी हुई है। रिपोर्ट में गड़बड़ी आने पर किस डॉक्टर से इसे लेकर जबाब तलब किया जाए। लिहाजा कॉलेज प्रबंधन ने लैब से जुड़े डॉक्टरों को रिपोर्ट में हस्ताक्षर के बाद ही जारी करने के निर्देश जारी किए हैं। मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि केन्द्रीय लैब की रिपोर्ट को लेकर शिकायत मिली थी। इसके बाद लैब से जुड़े विभागों के डॉक्टरों को जांच रिपोर्ट को हस्ताक्षर के बाद जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं।