अब एसटीएफ रोकेगी दिल्ली में प्रदूषण; दिल्ली सरकार ने किया गठन, बढ़ जाएगी लोगों पर सख्ती
नई दिल्ली, एजेंसी। लगातार बढ़ते प्रदूषण से देश की राजधानी हांफ रही है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस ऐक्शन प्लान (ग्रैप) के चारों चरण लागू कर दिए गए हैं। हालांकि इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। ऐसे में गुरुवार को दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि अभी जो स्थिति दिख रही है, उससे यह संभावना है कि अगले दो-तीन दिनों तक एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में ही रहने वाला है। अगले दो दिनों तक हवा की स्पीड कम रहेगी। ऐसे में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब बनी रहेगी।
इसे देखते हुए हमने छह सदस्यीय विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया है। जो ग्रैप के नियम हैं, उनको जमीनी स्तर पर लागू करने और नियमों पर निगरानी को और तेज करने के लिए एसटीएफ का गठन किया गया है। एसटीएफ के गठन के साथ दिल्लीवालों पर कोई अतिरिक्त पाबंदियां नहीं लगाई गई हैं। यानी जो नियम पहले से लागू हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि उन नियमों पर निगरानी रखने के लिए और उनके सख्ती से पालन के लिए अब एसटीएफ का गठन किया गया है।