अब खाता खतौनी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वर्तमान में प्रदेश भर में भूलेख ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल होने के कारण तहसील कोटद्वार स्तर से जारी होने वाली खाता खतौनी (आरओआर) निर्गत नहीं हो पा रही है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि आम जनमानस को होने वाली समस्याओं के मध्यनजर खाता खतौनी (आरओआर) जारी करने का कार्य अग्रिम आदेश तक प्रदीप डोभाल रजिस्ट्रार कानूनगो तहसील कोटद्वार द्वारा अपने कार्यों के साथ संपादित किया जायेगा। जिसके लिए कोई अतिरिक्त वित्तीय लाभ अनुमन्य नहीं कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।