अब अस्पताल नहीं कर पाएंगे कैशलेस इलाज से इनकार, केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनर्स को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Spread the love

नई दिल्ली ,केंद्र सरकार ने देश के करीब 46 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (ष्टत्र॥स्) की दरों में एक दशक बाद बड़ा संशोधन किया है। इलाज की नई दरें 13 अक्टूबर से लागू हो जाएंगी, जिससे निजी अस्पतालों द्वारा कैशलेस इलाज से इनकार करने की समस्या खत्म होने की उम्मीद है। सरकार ने अस्पतालों के लिए दरों में औसतन 25-30त्न की बढ़ोतरी की है और सभी ष्टत्र॥स्-पैनलबद्ध अस्पतालों को नई दरें स्वीकार करने का सख्त निर्देश दिया है।
क्यों पड़ी बदलाव की जरूरत
पिछले कई सालों से यह एक बड़ी समस्या बन गई थी कि ष्टत्र॥स् से जुड़े ज्यादातर निजी अस्पताल पुरानी दरों को बहुत कम बताकर कैशलेस इलाज देने से मना कर देते थे। इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को इलाज का खर्च पहले अपनी जेब से देना पड़ता था और बाद में रिफंड के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। वहीं, अस्पतालों का तर्क था कि 2014 के बाद से दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ था, जबकि मेडिकल खर्चों में कई गुना वृद्धि हो चुकी है। कर्मचारी यूनियनों की लगातार मांग के बाद सरकार ने यह अहम फैसला लिया है।
नई दरें कैसे होंगी तय
सरकार ने अब एक पारदर्शी और व्यावहारिक फॉर्मूला तैयार किया है, जिसके तहत दरें चार मुख्य कारकों पर आधारित होंगी:
1. अस्पताल का एक्रेडिटेशन (हृ्रक्च॥/हृ्रक्चरु): प्रमाणित अस्पतालों को बेहतर दरें मिलेंगी।
2. शहर की श्रेणी: ङ्ग, ङ्घ और र्ं श्रेणी के शहरों के लिए अलग-अलग दरें होंगी।
3. अस्पताल का प्रकार: सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों को 15त्न अधिक रेट मिलेगा।
4. वार्ड का प्रकार: जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड की दरों में 5त्न का अंतर होगा।
अस्पतालों के लिए सख्त निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कर दिया कि जो अस्पताल 13 अक्टूबर तक नई दरों को स्वीकार नहीं करेंगे, उन्हें ष्टत्र॥स् पैनल की सूची से हटा दिया जाएगा (डि-एम्पैनल)। साथ ही, सभी अस्पतालों को 90 दिनों के भीतर नए समझौते (रूश्र) पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।
कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा
इस बड़े सुधार के बाद उम्मीद है कि अब पैनल में शामिल अस्पताल ष्टत्र॥स् लाभार्थियों को कैशलेस इलाज देने से मना नहीं कर पाएंगे। इससे लाखों कर्मचारियों और विशेषकर पेंशनर्स को इलाज के लिए तुरंत मोटी रकम का इंतजाम करने की चिंता से मुक्ति मिलेगी और रिफंड की लंबी प्रक्रिया का झंझट भी खत्म हो जाएगा। यह कदम ष्टत्र॥स् प्रणाली को अधिक भरोसेमंद और प्रभावी बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *