अब तामली के फार्मासिस्ट को तीन दिन मंच अटैच किया
चम्पावत। तल्लादेश क्षेत्र के मंच अस्पताल की बदहाली से ग्रामीण परेशान हैं। अस्पताल में एक डक्टर लंबे समय से गैरहाजिर है। जबकि फर्मासिस्ट है ही नहीं। अब विभाग ने तामली के फार्मासिस्ट को तीन दिन मंच अस्पताल से अटैच किया है। सीमांत मंच के 12 गांव की आबादी इसी अस्पताल पर निर्भर है। एसडीएम सौरभ असवाल के औचक निरीक्षण के बाद भी हालात नहीं सुधरे। अस्पताल में दो डक्टर तैनात हैं। इसमें महिला चिकित्सक लंबे समय से गैर हाजिर हैं। सीएमओ ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरे डक्टर शहीद राजा 36 किलोमीटर दूर चम्पावत से अपनी सेवाएं देने आते हैं, लेकिन आपातकाल में कोई भी डक्टर उपचार को नहीं मिल पाता। क्षेत्र के नीड़, मंच, दुबड़, रमैला, हरम, बकोड़ा, सोराई, मोस्टा, चौड़ी, रुईंया-कफल्टा, रेशंग, गुरखोली, हरतोला गांव से मरीज कई किलोमीटर पैदल चलकर उपचार के लिए पहुंचते हैं। फार्मासिस्ट और डक्टर नहीं मिलने से उन्हें 35 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है। अब मंच अस्पताल में तामली के फार्मासिस्ट को तीन दिन हफ्ते में सेवा देने को कहा है।