अब तहसील में नहीं नदियों में जाकर होगा जन विरोधी खनन का विरोध
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। हिन्दू युवा वाहिनी का मानकों के विरूद्ध हो रहे खनन के विरोध में धरना प्रदर्शन तहसील परिसर कोटद्वार में आज तीसरे दिन भी जारी रहा । अभी तक प्रशासन द्वारा इस विषय में कोई कार्यवाही न होने पर संगठन द्वारा शासन-प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया गया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज वुधवार की शाम तक अगर कोटद्वार की नदियों में मानकों के विरूद्ध खनन बन्द नही किया गया तो गुरूवार से हिन्दू युवा वाहिनी स्थानीय पीड़ित और आक्रोशित जनता को लेकर नदियों में जाकर इस जन विरोधी खनन का विरोध करेगी। इस आशय का मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री मीना अग्रवाल ने कहा कि नदियों में खननकारियों ने गहरी -2 झील बना दी हैं जिनमें डूबकर कई मवेशी व व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है इन मौत के कारण बने गड्डों के जिम्मेदार व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये । आज के धरना -प्रदर्शन में जिला प्रभारी राजाराम रावत, जिला अध्यक्ष चेतन जोशी , नगर मंत्री प्रवेश कुमार, प्रकाश सैनी , दिनेश थापा, कोमल राणा , सुमित कुमार, भुपेन्द्र सिंह , आशुतोष बौंठियाल, नितिन रावत,दीपक थापा, अनिता रावत, मंजू देवी, विनीता राणा, जमुना देवी आदि उपस्थित रहे।