नानी अपनी अपकमिंग पुलिस ड्रामा हिट 3 की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया है. मेकर्स ने लंबे इंतजार बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. 3 मिनट 31 सेकंड की यह क्लिप अर्जुन सरकार से शुरू होती है और पूरे ट्रेलर में उनका खौफनाक अवतार देखने को मिलता है. वह अपने अतीत से जूझता है, जिसके कारण उसका स्वभाव गुस्सैल हो जाता है.
जैसे-जैसे नानी की हिट 3 का ट्रेलर आगे बढ़ता है सस्पेंस और खौफ भी बढ़ता जाता है. ट्रेलर में नानी अपने अतीत के बारे में सोच सोचकर एक गुस्सैल इंसान बन जाता है. ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, आपने कई पुलिस की कहानियां देखी हैं, लेकिन यह एक बहुत अलग है. न्याय की जंग के साथ अर्जुन सरकार के युद्ध के मैदान में आपका स्वागत है.हिट 3 का ट्रेलर धमाकेदार एक्शन और डायलॉग से भरपूर है, नानी की आंखें ही खौफ और सस्पेंस पैदा करने के लिए काफी है. उनका किरदार खुद को अतीत में उलझा हुआ पाता है और गुस्सा इसी का परिणाम है. आखिरी में एक डायलॉग है, अब की बार अर्जुन सरकार.
अफवाह यह है कि हिट 3 चौथे पार्ट के लिए लीड पेश देगा, जो कोई और नहीं बल्कि कार्थी है. यह देखना अभी बाकी है कि तमिल एक्टर आगे फिल्म फ्रैंचाइजी में दिखते हैं कि नहीं. तीसरे पार्ट की बात करें तो की बात करें तो हिट 3 में नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश, आदर्श बालकृष्ण, ब्रह्माजी जैसे कलाकार खास रोल में हैं.शैलेश कोलानू निर्देशित यह फिल्म 1 मई 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी. इसका निर्माण वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनस प्रोडक्शंस ने किया है. नानी इसमें लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म में एक स्ट्रांग टेक्निकल टीम है जिसमें सानू जॉन वर्गीस, म्यूजिशियन के रूप में मिकी जे मेयर, एडिटर के रूप में कार्तिका श्रीनिवास आर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में श्री नागेंद्र तंगाला शामिल हैं.