अब गाय से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, दो दिन में दूसरा हादसा
अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को एक गाय से टकरा गई। हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसा कंजरी और आणंद स्टेशनों के बीच उस समय हुआ, जब ट्रेन मुंबई की ओर जा रही थी। गौरतलब है कि इससे पहले वीरवार को भैंसों का झुंड वंदे भारत एक्सप्रेस से टकरा गया था। इस दौरान हादसे में तीन भैंसों की मौत हो गई थी।
पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन वडोदरा मंडल में आणंद के पास से जा रही रही थी। अचानक तभी एक गाय से टकरा गई। यह ट्रेन गांधीनगर से मुंबई जा रही थी। हादसा अपराह्न 3़44 बजे हुआ और ट्रेन को 10 मिनट के लिए रोक दिया गया। ट्रेन को कोई खास नुकसान नहीं हुआ।
गुजरात में गुरुवार सुबह ट्रैक पर भैंसों के झुंड के आ जाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। हालांकि मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस से भैंसों का झुंड के टकराने से ट्रेन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई। मणिनगर और वटवा स्टेशनों के बीच हुई इस दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार सुबह मुंबई से रवाना हुई थी।
सुबह करीब 11़15 बजे अचानक तीन-चार भैंसें ट्रैक पर आ गईं। भैंसों से टकराने के बाद ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि ट्रेन को अधिक नुकसान नहीं हुआ। इस दुर्घटना में तीन भैंसों की मौत हो गई। आठ मिनट के अंदर भैंसों के शवों को ट्रैक से हटा दिया गया। क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की गई और ट्रेन निर्धारित समय दोपहर 12़25 बजे से चार मिनट पहले दोपहर 12़21 बजे ही गांधीनगर पहुंच गई।