अब नहीं खाने होंगे कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच हिचकोले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अब कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच यात्रियों को हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। यहां सड़क का पैच वर्क का कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले कोटद्वार विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इस मार्ग की दयनीय हालत को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की थी और जल्द से जल्द मार्ग की हालत सुधारने के निर्देश दिए थे।
बता दें कि पिछले कई महीनों से राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच सड़क पर हुए गड्ढों के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मार्च माह में उत्तराखंड में बहुमत से भाजपा की सरकार बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण जब देहरादून से कोटद्वार आई तो उन्हें नजीबाबाद से कोटद्वार आने में करीब एक घंटे का समय लग गया। जब उन्होंने इस समस्या को करीब से जाना तो तुरंत राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की। जिस पर अधिकारियों से जल्द से जल्द मार्ग की हालत सुधारने का भरोसा दिया था। अब इस मार्ग पर पैच वर्क का काम शुरू हो गया है।