जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल (कोटद्वार) की समस्त शाखाओं की आवश्यक समीक्षा बैठक बैंक सभाकक्ष मुख्यालय कोटद्वार में अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में अध्यक्ष ने कतिपय शाखाओं की एनपीए की न्यून वसूली होने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित करते हुए कहा कि एनपीएस को निर्धारित सीमा परिधि के अन्तर्गत लाने के लिए एनपीएस की वसूली हेतु ठोस रणनीति के आधार पर एक्शन प्लान तैयार किया जाय और उसी के अनुसार कार्यवाही की जाय। शुक्रवार को आयोजित बैठक में निक्षेप संचय, ऋण वितरण, सीडी रेश्यो, सरकार द्वारा प्रयोजित योजनाओं के अन्तर्गत लम्बित पत्रावलियां, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के अन्तर्गत ऑनलाइन वितरित/स्वीकृति/ऋण/अनुदान सूचना/आवेदनों के निस्तारण एवं एनपीएस वसूली इत्यादि की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बैंक के सचिव/महाप्रबन्धक मनोज कुमार, उपमहाप्रबन्धक एवं बैंक शाखाओं के शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे।