विद्या मंदिर उमरावनगर में एनएसएस इकाई शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विद्यालय रोहित अग्रवाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर कोटद्वार राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई शुरू हो गई है। एनएसएस के छात्र-छात्राएं इकाई के साथ समाजसेवा के कार्यों में अपनी भूमिका निभायेगें।
रोहित अग्रवाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर कोटद्वार में एनएसएस की इकाई को मान्यता मिल गई है। एनएसएस में 50 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराया गया है। प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने कहा कि विद्यालय में एनएसएस इकाई शुरू हो गई है। जो सामाजिक कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि एनएसएस से जीवन में सामाजिक गतिविधियों, शैक्षिक, बौद्धिक विकास किया जाता है। एनएसएस का उद्देश्य ‘सेवा के माध्यम से शिक्षा’ है। स्वयं के व्यक्तित्व को विकसित करने के अलावा एनएसएस स्वयं सेवियों ने समाज के प्रति महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्वयंसेवी स्वच्छ भारत मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। एनएसएस के तहत बहुत अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। गुरूवार को एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान विद्यालय का परिसर व क्यारियों की सफाई की गई। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गणेश भट्ट, छात्रा प्रेरणा थपलियाल, रश्मि, संध्या, मोहित, अंकित थपलियाल आदि उपस्थित रहे।