स्वयं सेवियों को रक्तदान के लिए किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डैफोडिल पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ शुरू हुआ।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मालिनी वेले ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष योगंबर सिंह रावत, आधारशिला रक्तदान समूह के संस्थापक दलजीत सिंह, मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, विद्यालय के अध्यक्ष अर्जुन बिष्ट, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नूतन बिष्ट, प्रबंधक शेखर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि योगम्बर सिंह रावत ने स्वयं सेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का यह विशेष शिविर साथ रहकर समूह के रूप में कार्य करना सिखाता है, जिससे विद्यार्थियों के बीच सामाजिक एकता की भावना एवं चरित्र का निर्माण होता है। रक्त पुरुष दलजीत सिंह ने रक्तदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि एक व्यक्ति तीन लोगों की जान बचा सकता है। उन्होने सभी स्वयं सेवकों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर की प्रत्येक गतिविधि राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर आरडी परेड, राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, साहसिक शिविर में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है, जिससे बच्चों के अंदर सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहचान के साथ ही राष्ट्र चेतना की भावना जागृत होती है। प्रधानाचार्य श्रीमती नूतन बिष्ट ने सभी स्वयं सेवियों से इस सात दिवस विशेष शिविर में चरित्र निर्माण और नशा मुक्त उत्तराखंड जागरुक कार्यक्रम चलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शंकर बहादुर ने किया। इस अवसर पर मिनाक्षी भंडारी, भास्कर नेगी, नरेश, स्वयं सेवी कार्तिक कंडवाल, दिवाकर जोशी, सार्थक नेगी, प्रत्युष, प्रिया नेगी, समीक्षा, मयंक, आर्यन रावत, आदित्य रावत, आयुष, अंश सुंद्रियाल, अमन गुसाई, शिवांशी रावत, नमी थलेड़ी आदि उपस्थित थे।