रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर सम्पन्न
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर का सात दिवसीय एनएसएस शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने एनएसएस के स्वयंसेवियों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने स्वयंसेवियों को सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने को प्रेरित किया।
सात दिवसीय शिविर में बालक वर्ग में प्रत्युष सैनी तथा बालिका वर्ग में अदिति देवशाली सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी रही। जबकि उत्तम शिविरार्थी उदित कुमार व रीतिका भंडारी रही। सोनू कुमार व इशिता श्रेष्ठ शिविरार्थी, अनुष्का नेगी सर्वश्रेष्ठ दल नायक, अभय कुमार सिंह सेनाध्यक्ष, राखी उत्कृष्ट स्वयंसेवक रही। शिविर में स्पर्श तोमर हंसमुख शिविरार्थी, बेस्ट एसपीओ प्रो.लक्ष्मण कंडारी रहे। इन सभी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम गणतंत्र दिवस में परेड में प्रतिभाग करने वाली छात्रा बीना रावत को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर नेगी, एनएसएस के पूर्व समन्वयक प्रो. ओके बेलवाल, प्रो. राजेंद्र नेगी, प्रो. आरएस नेगी, केएन शाह, सविता भंडारी, किरन वर्मा, रानी नौटियाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)