चम्पावत। राजकीय पलिटेक्निक लोहाघाट की ओर से चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। समापन पर स्वयं सेवियों ने सांस्तिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। बुधवार को समापन पर मुख्य अतिथि एनएसएस जिला समन्वयक ड़ सुमन पांडेय ने किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने कुमाऊनी, गढ़वाली सांस्तिक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वसीम अहमद ने सप्ताह भर चले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। यहां कार्यक्रम सहायक प्रमोद कुमार, अंजली अग्रवाल, अनिल रौतेला, कमलेश कुमार, विवेक कुमार मौर्य आदि रहे।