रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ एनएसएस शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल देवी रोड़ कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर श्री गुरू राम राय पैरा मेडिकल कॉलेज कोटद्वार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है।
शिविर का शुभारंभ एसजीआरआर पैरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डीएम रतूड़ी, एनएसएस के जिला समन्वयक परितोष रावत ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाचार्य डीएम रतूड़ी ने स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को देश का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं इससे दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। तात्पश्चात स्वयं सेवी छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही देवी मंदिर चौराहे के समीप स्थानीय लोगों को वाहन चालने के सुरक्षात्मक तरीकों के बारे में जानकारी दी।