एनएसएस छात्रों ने ग्रामीणों को बताए यातायात नियम
नैनीताल। राजकीय इंटर कालेज सुंदरखाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजन किया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों से कहा कि सड़क पर चलते समय स्वयं व परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजेश कुमार पांडे ने सड़क के नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी। यहां जिला समन्वयक ललित मोहन जोशी, भूपेंद्र चौधरी, दीपक अरोरा, सरिता गोस्वामी, भूपेंद्र प्रसाद, माया आर्या, राखी रावत, संगीता जोशी आदि मौजूद रहे।