मानस में एनएसएस का स्थापना दिवस उत्साह से मनाया
पिथौरागढ़। नगर के जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी में एनएसएस का स्थापना दिवस उत्साह से मनाया गया। विद्यालय में बीते रोज हुए कार्यक्रम के दौरान अकादमिक निदेशक मीनू भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह बोहरा, प्रधानाचार्य सुनीता रावत, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ललित महर ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस के महत्व और आदर्श वाक्य मैं नहीं परंतु आप से अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी महर ने वर्ष 2022-23 में होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा 100 स्वयंसेवियों को दस-दस के समूह में बांटा गया है। बाद में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में सफाई अभियान भी चलाया। यहां शिक्षक जगदीश चंद्र पांडे, सुमन बिष्ट आदि मौजूद रहे।