धूमधाम से मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में एनएसएस का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में जानकारी दी।
जीजीआईसी कलालघाटी में एनएसएस स्थापना दिवस पर एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मंजु कपरवाण ने स्वयं सेवियों को सेवा की शपथ दिलाई तथा राष्ट्रीय कार्यक्रम से जुड़ने पर बधाई दी। छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्वयं सेवी कार्यक्रम अधिकारी भावना पाण्डे ने छात्राओं को डायरी और बैज प्रदान किए। वहीं, श्री गुरु राम राय इंटर कालेज पौखाल के एनएसएस स्वयं सेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को स्वच्छ व स्वस्थ समाज का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप बिष्ट ने स्वयं सेवियों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। इसके उपरांत स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर के साथ ही असपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के दौरान ग्रामीणों से कूड़े को सार्वजनिक स्थान पर न फेंकने की भी अपील की गई। इस मौके पर कार्यकम अधिकारी रमा तोमर सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। उधर, बााल भारती स्कूल पदमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में भी बताया। रविवार को विद्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने विद्यार्थियों को जीवन में एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। कहा कि एनएसएस हमें बेहतर जीवन जीने के तरीके सिखाता है। एनएसएस से मिलने वाली जानकारियों को हमें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गढ़वाली-कुमाऊंनी सहित अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। इस मौके पर पार्षद सौरभ नौटियाल, कार्यक्रम अधिकारी सतीश मौर्य, मुकेश सिंह भंडारी, रविंद्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।