एनएसएस इकाई ने स्वच्छता अभियान चलाया
नई टिहरी। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज देवप्रयाग की एनएसएस इकाई ने भगवान राम की तपस्थली रामकुंड में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवियों ने गंगा घाट व राम पादुका शिला क्षेत्र की विशेष सफाई कर प्लास्टिक कचरे को निकाला। बुधवार को राआइंका देवप्रयाग के एनएसएस स्वयंसेवियों ने कॉलेज परिसर से प्राचीन बदरी केदार यात्रा पथ होते रामकुंड तक जन जागरूकता रैली निकाली। इसके उपरांत स्वयंसेवियों ने रामकुंड तपस्थली स्नान घाट में प्लास्टिक कचरे को निकाल कर साफ किया। साथ ही रामकुंड तक जाने वाली सीढ़ियों की धुलाई भी की। कार्यक्रम अधिकारी विपिन कुमार भट्ट के अनुसार देवप्रयाग तीर्थ मे गंगा घाटों व तटों की सफाई करना हर एक का दायित्व है। इसको देखते एनएसएस स्वयंसेवियो को इस ओर प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य वाईके सिंह ने कहा देवप्रयाग क्षेत्र की महत्ता देखते हर क्षेत्र वासी को गंगा की शुद्धता बनाये रखने में योगदान करना चाहिए। इस मौके पर समाज सेवी सुधीर मिश्रा, एनसीसी प्रभारी विक्रम सिंह लिंगवाल भी मौजूद रहे।