शहीद सैनिक विद्यालय को एनएसएस का राष्ट्रीय पुरस्कार
नैनीताल। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को 29 सितंबर को दरबार हल राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने बताया कि विद्यालय की इकाई को यह पुरस्कार वर्ष 2020 के दौरान घर-घर मास्क वितरण, शिक्षा और कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने, स्वयंसेवियों की ओर से अधिक संख्या में पौधे लगाने, स्वास्थ्य शिविर करने, रक्तदान शिविरों में भाग लेने तथा सौ से अधिक स्वच्छता अभियान चलाने के लिए दिया जा रहा है। इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता व कार्यक्रम अधिकारी ड़ रेनू बिष्ट को प्रतिभाग करेंगे। इस पुरस्कार के लिए भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के चयनित होने पर राज्य एनएसएस अधिकारी अजय अग्रवाल, अपर शिक्षा निदेशक लीलाधर व्यास, जगमोहन रौतेला, मंडलीय समन्वयक ललित मोहन पांडे, जिला समन्वयक जगमोहन सिंह नेगी, अतुल जोशी, विजय कुमार, विद्यालय के प्रबंधक चेतसिंह बिष्ट, पूर्व प्रबंधक ज्योति प्रकाश, ड़ नीता बोरा शर्मा आदि ने बधाई दी है।