एनएसएस की छात्रों के व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका
नई टिहरी : राजकीय महाविद्यालय चन्द्रवदनी नैखरी के सात दिवसीय विशेष शिविर की भुवनेश्वरी महिला आश्रम अंजनीसैंण में शुरुआत हुई। शिविर में बौद्धिक सत्र में विविध विषयों पर विशेषज्ञों ने छात्र-छात्रों का मार्गदर्शन किया। शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार डॉ. सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी ने रासे योजना के इतिहास, उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका बतायी। उन्होंने योजना को सेवा के द्वारा शिक्षा के साथ राष्ट्र सेवा का आधार स्तम्भ और समाज एवं प्रकृति से जुड़ने एवं समझने का भी माध्यम बतलाया। उन्होंने स्वरचित गढ़वाली व बालोपयोगी हिंदी कविताओं का वाचन किया। डॉ. आशुतोष कुमार ने वित्तीय साक्षरता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते बैंकिंग क्षेत्र में करियर व बचत योजनाओं के सम्बन्ध में बताया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनुपा फोनिया ने शिविर में मिल रहे जन सहयोग की प्रशंसा की। (एजेंसी)