प्रधानाचार्य बोले एनएसएस समाज सेवा का माध्यम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हो गया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा का माध्यम है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा की भावना मन में रखनी चाहिए।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राम अवध भास्कर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना व लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अधिकारी देव कुमार ने सात दिवसीय शिविर के दौरान किये गये कार्यों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राम अवध भास्कर ने स्वयं सेवियों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर में किये गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने स्वयं सेवियों को नशामुक्त उत्तराखंड मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने व स्वयं भी और आपने आस-पास भी प्रचार-प्रसार करेंगे की शादी समारोह में मदिरा पान का सेवन न करेंगे और न करायेंगे की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के अतिरिक्त गतिविधियों से छात्र-छात्रओं का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों को कामयाब होने के लिए अनुशासन जरूरी है। आस-पास वातावरण को भी स्वस्थ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ अनेक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर विनय रावत व्यायाम अध्यापक मौजूद रहे।