एनएसएस ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान
नई टिहरी : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं ने परिसर को हरा-भरा बनाने का अभियान शुरू किया है।
गुरुवार को निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम के मार्ग दर्शन में नृसिंहाचल स्थित परिसर में स्वयं सेवियों द्वारा अभियान के तह तहत देवदार, बांस, कटहल आदि के पौधे लगाये गये। कार्यक्रम संयोजक जनार्दन सुवेदी ने बताया कि पौधों की सुरक्षा व पोषण का दायित्व स्वयं-सेवियो का होगा क्योंकि यह अभियान उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा है। पाठ्यक्रम में दो क्रेडिट की इंटर्नशिप में आचार्य (एमए) प्रथम वर्ष के स्वयं-सेवियों ने अतिथि गृह के निकट की भूमि पर देवदार, बांस और कटहल के पौधे लगाये। जबकि अभियान के अगले चरण में परिसर की ढालदार भूमि का कटाव रोकने के लिए बड़ी सख्या में बांस का पौधरोपण किया जायेगा। इससे पूर्व प्रो. सुब्रह्मण्यम ने हिमाचल स्थित गरली परिसर के निदेशक रहते बड़ी संख्या में पौधरोपण अभियान चलाया था, जो आज उपवन का रूप ले चुका है। श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर को हरा-भरा करने के अभियान में मोहित शर्मा, कुशाग्र अत्री, साहिल शर्मा, विनोद, प्रियांशु गैरोला, रामकृष्ण सेमवाल, सौरभ थपलियाल, अमित पोखरियाल, गिरीश चंद्र भट्ट, सुधीर, अमन, हर्ष आदि शामिल रहे। (एजेंसी)