एनएसएस छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
रूद्रप्रयाग । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को अटल उत्ष्ट 108 स्वामी सच्चिदानंद राइंका रुद्रप्रयाग में स्वयं सेवियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर विद्यालय में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यापक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नौटियाल, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, प्रधानाचार्य नरेश जमलोकी, गवर्नेस एवार्ड से सम्मानित दिनेश प्रसाद कोठारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मां शारदे के चित्र का अनावरण करते हुए माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू हुआ। साथ ही विद्यालय परिसर में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अलावा वाद-विवाद, पोस्टर, निबन्ध लेखन, लोक- संस्ति पर आधारित नृत्य का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्लास्टिक का उपयोग जैसे ज्वलंत मुद्दों के विषय पर छात्र-छात्राओं द्वारा पक्ष और विपक्ष में अंग्रेजी माध्यम से सभी के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। पक्ष में बोलने पर काजल रावत ने प्रथम स्थान पाया जबकि वैष्णवी शर्मा ने द्वितीय एवं हिमानी ने तृतीय स्थान पाया। विपक्ष में प्रथम स्थान पर वीनस चौधरी, द्वितीय पायल नेगी, तृतीय सिद्घार्थ रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में जल-संरक्षण पर चित्रांकन करने वाले वालों में प्राथम आयुषी बर्त्वाल, द्वितीय अभिषेक बुटोला, तृतीय दिव्यांशी रतूडी, महिला सशक्तिकरण पर निबंध लेखन में प्रथम खुशी रावत, द्वितीय प्राची सेमवाल, तृतीय वर्षा रही। लोक-संस्ति नृत्य में प्रथम आकांक्षा विष्ट, द्वितीय वर्षा, तृतीय प्रियंका चमोली ने प्राप्त किया। स्वयंसेवियों द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन एवं जल संरक्षण विषय पर जन-जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नरेश जमलोकी ने प्लास्टिक के उपयोग एवं इसके दुष्परिणामों पर व्यापक जानकारी दी। कहा कि इसके उपयोग से समाज को लाभ कम और नुकसान ज्यादा है। पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नौटियाल ने प्रतिभागियों की जमकर प्रशंसा की। कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस मौके पर बीएस जेठुडी, एनएस नेगी, शशि प्रसाद पुरोहित, बीएस नेगी, प्रकाश पाण्डेय, केके पाण्डेय, एमके थापा, दिव्या नौटियाल, रीता सेमवाल, रश्मि नेगी, तनुजा डयूंडी, प्रतिभा पाण्डेय आदि शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी शशि प्रसाद पुरोहित ने किया।