एनएसएस स्वयं सेवियों ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली, वैक्सीन लगाने की अपील की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने कोरोना जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान स्वयं सेवियों ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की। साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अनुरोध किया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार बुड़ाकोटी, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार भंडारी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनोज रावत के नेतृत्व में स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर से कुंभीचौड़, विशनपुर और जीतपुरआदि स्थानों में रैली निकालकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने लोगों को मास्क का प्रायेग करने, सुरक्षित दूरी का पालन करने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी। प्रभारी प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार बुड़ाकोटी ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मेरा मास्क मेरा अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को मास्क बांटे गये। कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार भंडारी ने लोगों से मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का पालन और हाथों को बार-बार साफ करने की अपील की। इस मौके पर अशोक कुमार वर्मा, नीरज कुमार कमल, गजेंद्र सिंह कोठिया, श्रीमती पूनम पांथरी, कृष्ण कुमार वर्मा, अनिल प्रसाद गौड़, सुनील रावत, सुरेश सिंह, दीवान सिंह रावत, आलोक गुप्ता, कमलेश्वर प्रसाद, श्रीमती यशोदा नैथानी, श्रीमती किरनवती, पंकज रावत, मेहरवान सिंह रावत, प्रमोद कुमार बिष्ट, रमजान, सुनील सिंह आदि मौजूद थे।