शंकर बहादुर को सौंपी कार्यक्रम अधिकारी की जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शनिवार को देवरामपुर स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना की नवीन इकाई का शुभारंभ हो गया है। एनएसएस इकाई का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी द्वारा किया गया।
शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जो युवाओं में राष्ट्र सेवा की भावनाओं को जागृत करता है और भविष्य के लिए एक आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के पीजीटी अर्थशास्त्र के शिक्षक शंकर बहादुर को विद्यालय के नवीन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम अधिकारी शंकर बहादुर ने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से उनका व्यक्तित्व और चरित्र विकसित करने में मदद करना है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नूतन बिष्ट ने विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की नवीन इकाई के संचालन के लिए माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी और कार्यक्रम समन्वयक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि डैफोडिल पब्लिक स्कूल गढ़वाल मंडल की एक सर्वश्रेष्ठ इकाई बनने के लिये पूर्ण मनोयोग से कार्य करेगी।