एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया सफाई अभियान
नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाही थौल टिहरी के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने एक दिवसीय र्केप के तहत परिसर में पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन ,कला संकाय एवं र्केटीन के आसपास सगन सफाई अभियान चलाया। मंगलवार को वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस प्रो एबी थपलियाल एवं कार्यक्रम अधिकारी अर्पणा सिंह के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवियों ने वृहत सफाई अभियान चलाया। जिसमें परिसर के विभिन्न हिस्सों से प्लास्टिक व कागज के टुकड़े एकत्र करने के साथ ही घास एवं झाड़ियां का कटान स्वयंसेवियों ने तत्परता से किया। इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने एनएसएस राष्ट्रीय स्वयं सेवियों को शिक्षा नीति के तहत दो क्रेडिट प्राप्त करने को किस तरह के एक दिवसीय व सात दिवसीय शिविर में प्रतिभा करना आवश्यक है, के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात निदेशक ने विभिन्न कार्यक्रमों के तहत भाषण, निबंध, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवी छात्रों में राष्ट्रीय स्वयंसेवी छात्र आकाश नौटियाल ,वैभव कुमार सिंह, दीपिका चंदेल ,हर्ष श्रीवास्तव दुर्गावती कुमारी, फिजा परवीन, हिमानी डबराल, नीतिका सजवान, प्रियांशु वर्मा, समीक्षा आदि को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह तथा पेन देकर पुरस्त किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस प्रो एबी थपलियाल तथा कार्यक्रम अधिकारी डाअर्पणा सिंह ने परिसर में बनाए जा रहे 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं के फोटो पहचान पत्र के बारे में जानकारी दी गई तथा फोटो पहचान पत्र बनाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई, डा पूरन लाल मीणा, डा एचएस बिस्ट आदि मौजूद रहे।