श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शनिवार को एनएसएस विशेष शिविर के चौथे दिवस में श्रीनगर व चौरास को जोड़ने वाला नये मोटर पुल पर सघन स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान स्वयं सेवियो मोटरपुल में बिखरे कूड़े को एकत्रित कर नगर निगम श्रीनगर के सहयोग से उसका निस्तारण किया। इस मौके पर लोगों को कूड़े को कूड़ेदान में डालकर अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी कमलेश चंद्र जोशी, नगर निगम श्रीनगर के सफाई निरीक्षक शशि पंवार सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)