एनएसएस स्वयंसेवियों ने गांव को बनाया स्वच्छ
चम्पावत। राजकीय पलिटेक्निक लोहाघाट का सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर आदर्श राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंई पऊ में शुभारंभ हो गया है। जिसमें स्वयं सेवियों सांस्तिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। गुरुवार को शिविर का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ थुवाल ने किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने शिविर के दौरान गांव में रचनात्मक गतिविधियां संचालित करने की बात कही। कार्यक्रम अधिकारी वसीम अहमद के निर्देशन में एनएसएस स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर और गांव में स्वच्छता अभियान से शिविर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कई मनमोहन सांस्तिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। संचालन अंजली अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्रमोद कुमार,पुष्कर नाथ गोस्वामी, ललित मोहन तिवारी,बीना टम्टा, कमलेश कुमार आजाद, अनिल रौतेला,सुमन लडवाल आदि मौजूद रहीं।