अउराइंकॉ बुंगीधार का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बुंगीधार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य देवी प्रसाद ढौड़ियाल, ग्राम प्रधान गाडिगांव दिनेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक संघ जगदीश सुमन, वन विभाग पापतोली से वन दरोगा हीरा सिंह नेगी, वन आरक्षी सचिन रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से पढ़ाई के साथ-साथ देश के प्रति सेवा एवं सामाजिक सहयोग की भावना का विकास होता है। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चहुमुखी विकास होता है। कार्यक्रम अधिकारी गजेंद्र सिंह गुसाईं ने शिविर की उप्लब्धधियों के बारे बताया। इस मौके पर सह कार्यक्रम अधिकारी मनोज रावत, मुकेश कंडारी व श्रीमती गुड्डी देवी आदि मौजूद रहे।