-प्रदेश में बेरोजगारी,पेपर लीक, खेलों में भ्रष्टाचार सहित तमाम मुद्दों पर जल्द किए जाएंगे आंदोलन : नेगी
देहरादून। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को और मजबूत करने के लिए विशेष सदस्यता अभियान के साथ कई और बदलाव किए जाएंगे। जल्द ही संगठन की ओर से सभी विश्व विद्यालयों में कैंपस और कालेजों में कालेज एंबेसेडर बनाए जाएंगे। बुधवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में ये निर्णय लिया गया। बैठक में ये भी तय किया गया कि प्रदेश में बेरोजगारी,पेपर लीक, खेलों में भ्रष्टाचार सहित तमाम मुद्दों पर जल्द आंदोलन भी किए जाएंगे। अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि प्रदेश भर में नए सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसे और तेज किया जाएगा। साथ ही कई संगठनात्मक बदलाव भी किये जाएगें, जो महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि पेपर लीक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार कोई भी परीक्षा पारदर्शिता के साथ करवाने में पूरी तरीक़े से विफल साबित हो रही है । आरोप लगाया कि प्रदेश में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में जिस तरीक़े से मेडल्स बेचे जा रहे हैं और प्रदेश की टीमों में यहां के मूल निवासियों की जगह दूसरे प्रदेश के खिलाड़ियों को सिफारिश या धनबल से शामिल किया जा रहा है उसके ख़िलाफ़ भी आंदोलन किए जाएंगे ।
बैठक में प्रदेश प्रभारी सौरभ यादव, मान्य शर्मा,सहप्रभारी लक्ष्यजीय सिंह, राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप सिंह तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज नेगी, अभय कैंतूरा, गोविंद दानु, जिला अध्यक्ष अरुण टम्टा, प्रकाश नेगी, संजू सिंह, हिमाशु रावत, कमलेश गरिया, शार्दुल नेगी, आंचल राणा ,शालिनी भंडारी ,बिपाशा बिष्ट ,अक्षत पाठक और प्रांचल नौनी सहित कई पदाधिकारि मौजूद रहे।