आपस में भिड़े एनएसयूआई व अभाविप कार्यकर्ता, दी तहरीर
छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल की एडिट फोटो सोशल मीडिया में डालने पर विवाद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : छात्र संघ अध्यक्ष की एडिट फोटो सोशल मीडिया पर डालने को लेकर अभाविप व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट व गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ दिन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल की फोटो एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर डाला गया था। बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता महाविद्यालय में विद्यार्थियों से बात कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे छात्र संघ उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल कार्यकर्ताओं से विवाद करने लगे। बताया कि इस दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट भी की। वहीं, अभाविप कार्यकर्ताओं व छात्र संघ उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल का आरोप है कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उन पर फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डालने का आरोप लगाते हुए मारपीट व गाली-गलौच की। बताया कि एनएसयूआई कार्यकर्ता उन्हें पिछले कई दिनों से धमकी भी दे रहे थे। जिस संबंध में उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य को भी पत्र दिया था।