एनएसयूआई ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला
प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने पर रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव स्थगित होने पर एनएसयूआई ने रोष व्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करते हुए इसे गैर जिम्मेदाराना रवैया बताया। कहा कि छात्रों के हितों को लेकर सरकार लापरवाह बनी हुई है।
शुक्रवार को पदाधिकारियों ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रवेश द्वार के समीप पुतला दहन किया। कहा कि प्रतिवर्ष महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में बेहतर तरीके से चुनावी प्रक्रिया संपन्न करवाई जाती है। लेकिन, जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है किसी न किसी तरह से महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में चुनावी प्रक्रिया को खत्म किया जा रहा है। कहा कि कालेज स्तर में होने वाले चुनाव से ही विद्यार्थियों को प्रदेश व देश की राजनीति को जानने का मौका मिलता है। ऐसे में सरकार की लापरवाही दिखाती है कि वह छात्रों की हितों को लेकर कितने लापरवाह हैं। कहा कि सरकार को छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए कोई रास्ता निकालना चाहिए। अन्यथा छात्र संगठन आंदोलन को मजबूर होंगे। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री राजा आर्य, भाष्कर प्रजापति, मंदीप सिंह, मनोज शाह, मनोज बिष्ट, अमन जोशी, अयान, हैदर, पवन नेगी, अविनाश, शैलेंद्र रावत, आकृति भंडारी आदि मौजूद रहे।